सत्येंद्र विश्वकर्मा, संवाददाता 


ग़ाज़ीपुर/ ग़ाज़ीपुर जनपद के जमानिया तहसील के पास एक हॉस्पिटल से जून महीने में तथाकथित पत्रकार बजरंग बली तिवारी ने जमानिया निवासी ज़फर इक़बाल,आज़ाद सिंह और हैदर अली पर अपने नाम से धन उगाही का आरोप लगाया था।
  उसके बाद उसने जमानिया क्षेत्राधिकारी को आननफानन में सुपर मैन बनने के चक्कर में एक शिकायती पत्र सौप दिया कि मेरे नाम से वसूली हो रही है और सोशल मीडिया यू ट्यूब तथा कुछ समाचार में खबर चलाकर भरसक बदनाम करने का पूरा प्रयास किया लेकिन कहा गया है, सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नही।
जबकि उसे कोई यहाँ जानता भी नही है,और उसे यह भी पता नही की वसूली पत्रकार के नाम से नही गुंडा माफिया के नाम से होती है।
  कुछ दिन बाद इन्होंने तीनो पत्रकारो पर जान से मारने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और प्रदेश के सारे उच्च अधिकारियों को ट्वीट भी कर दिया कि मुझे इन लोगों से जान का खतरा है। इस बजरंगबली तिवारी पत्रकार की पुरानी आदत है ट्वीट करने की और कई लोगों पर जान से मारने  का झूठा आरोप लगा चू