आमिर ख़ान, ब्यूरो प्रमुख 


बलरामपुर खाद्य सुरक्षा एंव मानक प्राधिकरण भारत सरकार एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद में आम जनमानस को जागरूक करने एवं उनके द्वारा प्रयोग किए जा रहे खाद्य पदार्थों का मौके पर ही जांच कर उसके मिलावट के सम्बन्ध में जागरूक किए जाने हेतु ‘‘फूड सेफ्टी व्हीन्स’’ वाहन द्वारा जनपद के विभिन्न बाजारों भगवतीगंज, पहलवारा, चैक बलरामपुर, नहरबालागंज, उतरौला के आसाम चैराहा, बरदही बाजार, हाटन रोड, हरिहरगंज आदि बाजारों में पानी, खाद्य तेल, हल्दी, मिर्चा, चाय पेड़ा, वर्फी आदि खाद्य पदार्थों की जांच की गई। उपभोक्ताओं और खाद्य कारोबार कर्ताओ को चाय, मसाले, कालीमिर्च, मिठाई आदि में मिलावट की पहचान करने के आसान तरीके बताए गए।जांच दल का नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलरामपुर द्वारा किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव, बृजेश कुमार वर्मा, कमला रावत एवं सत्यवीर सिंह द्वारा आमजनमानस को एल्युमिनियम वर्क की पहचान के तरीके, अखबारी/प्रिन्टेड पेपर पर खाद्य पदार्थो को रखकर न खाने के सम्बन्ध में जागरूक क