सत्येंद्र विश्वकर्मा, संवाददाता 


गाजीपुर। 14 जुलाई से प्रारंभ होकर 12 अगस्त तक चलने वाले श्रावण मास के मद्देनजर प्रत्येक रविवार और सोमवार को होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिले में व्यापक रूट डायवर्जन किया है। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि 17-18 जुलाई, 24-25 जुलाई, 31जुलाई-1अगस्त तथा 7-8 अगस्त को रविवार दोपहर 12:00 बजे से अगले दिन सोमवार को शाम 6:00 बजे तक डायवर्जन स्कीम लागू की गई है। जिसके तहत भूतहियताड़ से जाने वाले यात्री वाहन, रोडवेज, प्राइवेट, हल्के वाहन लंका तिराहे तक जा सकेगे। लंका तिराहे पर बैरियर लगाएंगे तथा इसके आगे विशेश्वरगंज की तरफ से किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, बल्कि इन्हें सांसद तिराहे की तरफ मोड़ दिया जाएगा। रोजा तिराहे से किसी प्रकार के वाहन शहर में नहीं जा सकेंगे। बैरियर लगाकर वाहन रोके जाने की व्यवस्था की जाएगी। मोहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना नोनहरा आटवांमोड़ से कासिमाबाद की तरफ मोड़ा जाएगा, जो सोमवार को स्थिति सामान्य होने तक वहीं रुके रहेंगे। मोहम्मदाबाद की तरफ से आने