सत्येंद्र विश्वकर्मा, संवाददाता 


कासिमाबाद गाजीपुर। प्रदेश भर में ऊर्जा मंत्री के निर्देशन पर अवैध कनेक्शन एवं कटिया चेकिंग अभियान के तहत बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटकर रीडर का भार कम करने का कार्य चल रहा है जिसके तहत कासिमाबाद उपकेंद्र की टीम ने कई गांवों में विद्युत चोरी चेकिंग अभियान चलाया गया।
   आपको बताते चलें कि कासिमाबाद विद्युत उपकेंद्र पर रीडिंग का भार कम करने के लिए इंजीनियर रोहित कुमार की टीम ने क्षेत्र के गंगौली कर्मूपुर मे जबरदस्त कटिया चेकिंग अभियान चलाया एवं अवैध रूप से चला रहे उपभोक्ताओं का तार काटकर उन्हें आगे से वैध कनेक्शन लेकर बिजली उपयोग करने की सलाह दी एवं चेतावनी दी की दोबारा ऐसी स्थिति में पकड़े जाने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। टीम ने  18 विद्युत बकाएदारों की बिजली काटी एवं 35 घरों का कटिया  तार उतार कर उपकेंद्र के सामने जला दिया। गंगौली फीडर पर दिन भर चले अभियान से लगभग 15 एम्पियर से अधिक भार में गिरावट हुई है। इस अभियान में इंजीनियर रोहित कुमार, अफताब लाइनमैन, संज