सत्येंद्र विश्वकर्मा, संवाददाता 


 चंदौली: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले दो वर्ष से कांवर यात्रा पर रोक लगी थी। इस बार कांवर यात्रा पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है। ऐसे में आस्था और श्रद्धा के साथ परंपरागत यात्रा को निकालने की तैयारी है। कांवर यात्रा में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे, इसके लिए प्रयागराज में भी तैयारी जोरों पर है। प्रशासन ने कंट्राेल रूम खोला है, जिसमें नोडल अफसर तैनात रहेंगे। वह लगातार मानीटरिंग करेंगे।

 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। इसी दिन से कांवर यात्रा की शुरूआत हो जाएगी। इस यात्रा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी तगड़ी की जा रही है। कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए गंगा के घाट से लेकर यात्रा मार्ग पर भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम खोल दिया गया है, जहां से शहर और जिले पर नजर रहेगी। यहां दिन और रात में अधिकारी और कर्मचारी तैनात होंगे। सावन के सोमवार के दिन इस कंट्रोल रूम मेें आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में तीन मजिस्ट्रेट रहेंगे।