घनश्याम यादव, संवाददाता चंदौली


चंदौली : कंदवा थाना अंतर्गत दरौली गाँव मे 37 वर्षो की स्व चंभित पुत्र स्व हजारी शर्मा को 0.26 हेक्टेयर रकबा 96 मि भूमि राज्य सरकार द्वारा पट्टे  की   भूमि आवंटन हुई थी जिसके बाद अपर बल शर्मा पुत्र स्व चंभित शर्मा के नाम वारासत हुई विगत 37 वर्ष से दरौली निवासी महेंद्र राम, कैलास राम, जीतेन्द्र राम फुला देवी  स्व लक्ष्मड़ पुत्र गड़ की भूमि आराजी नंबर 95 मि की रकबा 95 डिसमिल है जो रकबा पूर्ण होने के बाद भी अवैध कब्जा जमाये हुवे थे जो विवाद का जड़ बना हुआ था! कई बार इसके लिए हिंसा जैसी स्थिति बनी,वादी द्वारा धारा 24 की पैमाइस कराया गया और एस डी एम सदर अविनाश कुमार जी का आदेश पत्थर नसब कराने के लिए 05/06/2022 को आया,
ज्ञातब्य होकि  राजस्व विभाग की टीम एवं भारी पुलिस बल के बीच गहमा गहमी के साथ मौके पर शांति पूर्वक पत्थर नसब करा कर पैमाइस हुई, इस दौरान उपस्थित गाँव के सम्मानित  ग्राम प्रधान श्री विन्दु यादव  , सुजीत यादव, रोहित यादव, बेचू यादव समाज सेवी, विकाश यादव, वीर प्रताप यादव, बाल क