समाचार ब्यूरो


कानपुर: जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को कानपुर में हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने पत्थरबाजी के साथ ही फायरिंग और बमबाजी कर पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हिंसा पर काबू पाया। पुलिस ने घटना के बाद 40 नामजद और 1 हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 30 से ज्यादा को देररात गिरफ्तार कर लिया। इसबीच सरकार ने कानपुर को हिंसा की आग में झोंकने वालों पर एक्शन के लिए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस शर्मा को भेजा है।

तीन घंटे तक उपद्रवियों का आतंक
नई सड़क पर तीन घंटे तक उपद्रवियों का आतंक रहा। नई सड़क, बेकनगंज, चमनगंज, तलाक महल आदि इलाकों में धीरे धीरे लोग जुलूस की शक्ल ले रहे थे। सैकड़ों की संख्या में भीड़ बक्शू पियादा मस्जिद के बगल वाली गली, मूलगंज से परेड आने वाली सड़क और चमड़ामंडी की तरफ से सड़क पर निकल आई। भीड़ ने नारेबाजी के बाद पथराव, फायरिंग, बमबाजी की। दूसरी तरफ से चन्द्रेश्वर हाते स