रितेश शर्मा,संवाददाता सोनभद्र

सोनभद्र/शक्तिनगर: आगामी विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लगते ही शासन प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु कमर कस ली है और तैयारियों का जायजा लेने हेतु आला प्रशासनिक अधिकारी थाना क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में नवागत पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने सोनभद्र के अंतिम थाना शक्तिनगर का दौरा कर सभी बूथों व मध्य प्रदेश की सीमा लगने वाले बॉर्डर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

शक्तिनगर थाने का निरीक्षण करने के उपरांत पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद थाना क्षेत्र में पड़ने  वाले मतदान बूथों का सुरक्षा निरीक्षण किया। तत्पश्चात शक्ति नगर थाना क्षेत्र के सीमा से लगने वाले एमपी यूपी बॉर्डर तेलगवां व दूधिचुआ खदान मोड़ पर आवश्यक सुरक्षा बल का निरीक्षण किया। इस दौरान शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा, बीना चौकी प्रभारी अश्वनी राय, सपने एसआई राजेश मौर्य व वंशराज यादव सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।