झारखंड के खरसावां जिले में तबरेज अंसारी नाम के शख्स के साथ चोरी के शक में मारपीट की गई। उसे खंभे से बांधा गया और पुलिस को सौंपने से पहले भीड़ ने कई घंटों तक मारा। इस घटना की वीडियो भी सामने आईं, जिसमें दिख रहा है कि तबरेज को बार-बार "जय श्री राम" और "जय हनुमान" बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। तबरेज की बाद में मौत हो गई।अब उसके आरोपियों का भी पता चल गया है। जिनमें दिहाड़ी मजदूर, किसान और काम की तलाश में युवक भी शामिल हैं। इनमें अधितर की उम्र 30 साल के करीब है। 22 जून को हुई तबरेज की मौत के बाद धतकीडीह गांव से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया और दो पुलिकर्मी निलंबित हुए। 

केवल पांच ने की दसवीं तक पढ़ाई

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इन 11 गिरफ्तार लोगों में से केवल पांच ही ऐसे हैं जिन्होंने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। इनमें अधिकतर दिहाड़ी मजदूर, बेरोजगार और कुछ काम की तलाश कर रहे हैं।
 

कौन हैं 11 आरोपी?

- प्रकाश उर्फ पप्पू मंडल (28): इस मामले में सबसे पहले प्रकाश गिरफ्तार हुआ। अपनी फेसबुक पर उसने खुद को अर्जुन मुंडा