यूपी पावर कॉरपोरेशन ने विद्युत नियामक आयोग में जो बिजली दर बढ़ोतरी प्रस्ताव दिया है। अगर उसे मंजूरी मिलती है तो पावर कॉरपोरेशन को 7520 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के मुताबिक 7520 करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व में से करीब 61 प्रतिशत हिस्सा घरेलू और किसानों से वसूला जाएगा। 

बिजली दर बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रस्ताव को खारिज करने की मांग की है। 

घरेलू उपभोक्ताओं की बढ़ोतरी से 4117 करोड़ रुपये का बढ़ेगा राजस्व 
विद्युत उपभोक्ता परिषद के मुताबिक 7520 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी में से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ोतरी से कॉरपोरेशन को 4117 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। वहीं किसानों से 787 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व कॉरपोरेशन के पास आएगा। इस बढ़ोतरी के बाद कॉरपोरेशन को कुल 65923 करोड़ रुपये मिलेंगे। मौजूदा समय में कॉरपोरेशन को 58403 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है।

अपनी अक्षमत