प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विरोधियों के पास देश के विकास का कोई एजेंडा नहीं है। सिर्फ नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए एकजुटता का दिखावा कर रहे हैं। उनकेे बीच प्रधानमंत्री पद को लेकर ही आपसी खींचतानी है। देश की जनता सब जान चुकी है। 2014 की तरह 2019 में भी देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार यूपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस बार बंगाल तीन सौ पार कराएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को चंदौली संसदीय क्षेत्र के धानापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल तक देश को मजबूत और स्थिर बनाने का काम किया है। आज देश के ज्ञान-विज्ञान की पूरे विश्व में चर्चा हो रही है। 21वीं सदी का युवा भली-भांति देश का हित जानता है। पीएम मोदी ने अपने 21 मिनट के संक्षिप्त भाषण में देश की जनता को फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में चुनाव के बाद किसान सम्मान योजना के तहत धनराशि जाएगी। इससे किसान खाद, बीज व अन्य जरुरत के सामान खरीद सकेगा। देश के अन्नद