महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एन,टी,पी,सी परिसर शक्तिनगर सोनभद्र में आज दिनांक 13, 3, 2024 को इकाई द्वितीय की तृतीय एक दिवसीय मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुमार यादव ने सभी स्वयं सेवकों से कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है और अपने देश के लिए अच्छा नेता और समाज के लिए सुनहरा भविष्य का चुनाव करें ।इसी क्रम में डॉक्टर दिनेश कुमार सोनकर ने भी सभी स्वयं सेवकों मतदान देने के लिए जागरूक किया और गांधी जी के जीवन संबंधित घटना को बताकर सभी को धैर्य, अनुशासन ,और एकला चलो का कर्तव्य बोध कराया ।इसी क्रम में डॉक्टर रागिनी श्रीवास्तव ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया और हमारे भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के शपथ के माध्यम से बताया कि "हम आदर्श नागरिक बनकर देशवासियों को अनुशासित नागरिक बनाने में सहायता करेंगे" इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी अजय लक्ष्मी ने भी सभी स्वयं सेवकों को आत्मनिर्भर और समय के साथ चलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अच्छे नागरिक की भूमिका अच्छे राष्ट्र का निर्माण करता है। इसके पश्चात मतदाता शपथ दिलाया गया ।और विशेष भूमिका में डॉक्टर रणवीर प्रताप सिंह उदय नारायण पांडे का सहयोग रहा स्वयं सेवकों की पूरी भागीदारी रही जिसमें सत्य, रीतिका ,आर्या ,किशोरी ,शकुंतला राजकुमारी ,ममता ,इत्यादि का भी सहयोग रहा।