जिला संवाददाता सोनभद्र

शत्रुघ्न कुमार की रिपोर्ट 

सोनभद्र। सोनभद्र कलेक्ट्रेट सभागार मे मंगलवार को उद्योग बन्धु व्यापार बन्धु की जिलास्तरीय बैठक के आयोजन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र ने व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा किया। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहां जीएसटी मे व्यापारियों को होने वाली समस्या एवं विभाग द्वारा लिपिकिय खामियों के कारण पेनाल्टी लगाना, वाहन सीज करना, नगरपालिका क्षेत्र उरमौरा मे नो एन्ट्री के कारण पेनाल्टी लगाना, वाहन सीज करना, उरमौरा नगरपालिका क्षेत्र में नो एन्ट्री के कारण खडे वाहनों पर कार्वाई , छोटे मझोले व्यापारी जिनका सालाना टर्नओवर 40 लाख से कम है, व्यापारी जीएसटी दायरे से बाहर है और विभाग मे रजिस्ट्रेशन नहीं है। ऐसे व्यापारियों का बैंको मे करेंट खाता नहीं है। ऐसे व्यापारियों का बैंक मे करेंट खाता खोला जाये। बाल श्रम उन्मूलन के लिए बनी टीम केवल व्यापारियों को टारगेट कर जबरन मुकदमा दर्ज करने मे उत्सुकता दिखाती है। जबकि जिले मे काफी संख्या मे लडकियों , नौजवानों की तस्करी धडल्ले से हो रही है, जिसपर विभाग व टीम का ध्यान नहीं है। व्यापारियों से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन जीएसटी आयुक्त उत्तर प्रदेश सरकार को राज्य कर अधिकारी सोनभद्र को सौपा। बैठक मे जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला महामंत्री राजेश बंसल, कोषाध्यक्ष अजीत जयसवाल युवा जिलाध्यक्ष रमेश जयसवाल नगर अध्यक्ष आनंद जयसवाल, युवा जिलाउपाध्यक्ष आनंद गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे।