सोनभद्र। पीड़ित ने आइजीआरएस ,ट्यूटर पर शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखा । दिनांक 07/01/2024 को चोरी के संबंध में प्रथम सूचना पत्र शक्तिनगर थाने में दिया गया था। लेकिन शक्तिनगर थाने से कोई कार्यवाहि नही की गई। दिनांक 08/01/2024 को एक व्यक्ति द्वारा कोटा बस्ती शक्तिनगर जनपद सोनभद्र के द्वारा बताया गया कि सामान हमारे गोदाम में है हमारे कहने पर हमारे स्टाफ द्वारा उठाया गया था। और बोला तुम क्या कर लिए और कुर्सी, टेबल, और जाली को दो भागों में काटकर दुकान पर पहुंचाया गया जिस गाड़ी से चोरी हुई थी उसी से दो भागों में काट कर भेजा गया और धमकी दीया गया कि तुम थाने में एप्लीकेशन देकर क्या उखाड़ लिए थाना पुलिस मेरा क्या उखाड़ लेगा और मारने मरवाने की धमकी दीया और बोला की कल 09/01/2024 को अपना हरजाना घर पर आकर ले जाना। जब घर पर हम और हमारे पिता जी गए तो उस व्यक्ति के द्वारा धमकी देते हुए बोला गया की तुम क्या कर लोगे तुम्हारा तो अब दुकान भी बंद करवा दूंगा और मोबाइल फोन छीन लिया और हमारे फोन में जो भी सीसीटीवी फुटेज की वीडियो थी सारा डिलीट कर दिया गया। मुझ प्रार्थी और मेरे पिता जी को उनके स्टाफ के द्वारा बोला गया कि ज्यादा उड़ो मत तुम्हारी जबान बंद करवा दूंगा अभी के अभी।

वही इस सम्बंध में सीओ से बात हुआ तो उन्होंने अनजान बन गए और दूसरे चोरी की बात करने लग गए कि इस समय हम लोग किसी और चीज में लगे हैं।