प्रमोद कुमार जाटव जिला संवाददाता की रिपोर्ट...


समस्त मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के फार्म भरना शुरू हो गए हैं लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहने  अपनी आईडी से आधार कार्ड लिंक करा लें  !
आईडी से आधार के लिंग के साथ-साथ अपने खाते नंबर पर भी आधार कार्ड लिंक करा लें एवं खाते पर डीवीडी करवा लें जिससे पैसे आसानी से आ सके बिना डीवीडी एवं बिना आईडी से आधार लिंक खाते में पैसे आने में  दिकत होगी एवं फार्म  निल  एवं  निरसत  हो सकता है !
शिवपुरी जिले कॆ ब्लॉक खनियाधाना के एडीओ श्री फूल सिंह जर्मन साहब ने बताया कि शीघ्र से शीघ्र लाडली बहना योजना के फार्म ग्राम सचिव/ ग्राम रोजगार सहायक / जनपद में जमा करें!!  जिससे उन्हें इस  योजना  का  लाभ मिले इन्हें प्रत्येक माह ₹1000 गवर्नमेंट देने वाली है इसलिए फॉर्म जल्दी से जल्दी भरना शुरू कर ले!
समस्त जिले शिवपुरी की ब्लॉक खनियाधाना /पिछोर पोहरी /कोलारस/ बदरवास /नरवर /करेरा /शिवपुरी सभी बहने शीघ्र से शीघ्र काम निपटा लें जिससे उन्हें शासकीय योजना का लाभ जल्द से जल्द मिलना शुरू हो जाए और आगे उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उन्हीं बहनों को मिलेगा जिनकी 1 वर्ष की आय ढाई लाख से कम हो चार पहिया वाहन ना हो उनके परिवार मॆ कोई शासकीय कर्मचारी ना हो तभी इस योजना का लाभ मिलेगा!