मो आमिर ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...



बलरामपुर। उत्तर प्रदेश सरकार 10 से 12 फरवरी, 2023 तक लखनऊ में उ0प्र0 ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन कर रही है। 03 दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में विश्व स्तर के नीति निर्धारकों कारपोरेट्स नेतृत्व, व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डलों, एकेडेमिया, विचार मंचों एवं प्रबुद्धजनों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा प्रदेश के समावेशी विकास के लिए सामूहिक रूप से व्यावसायिक सम्भावनाओं एवं सहभागिता के अवसरों पर मंथन किया जायेगा। समिट के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ 10 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जायेगा तथा समापन कार्यक्रम दिनांक 12 फरवरी को मा0 राष्ट्रपति की अध्यक्षता में की जायेगी।मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जनपद स्तर पर निवेशकों एवं उद्यमियों की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। दिनांक 10 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे से जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन विकास भवन सभागार में किया जायेगा। उ0प्र0 की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्लोव