बारिश के कारण चायकाल के बाद एक भी ओवर नहीं हो सका

रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर नाबाद रहे

रोहित ने पिछला शतक 2017 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में लगाया था

भारतीय ओपनर्स ने 24 पारियों के बाद शतकीय साझेदारी की

 

 

खेल डेस्क. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 202 रन बना लिए हैं। टेस्ट के पहले दिन बुधवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली बार ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दिन का खेल खत्म होने तक रोहित 115 और मयंक 84 रन बनाकर नाबाद थे। बारिश और खराब रोशनी के कारण चायकाल के बाद खेल नहीं हो सका।

भारतीय ओपनर्स ने 24 पारियों के बाद शतकीय साझेदारी की। पिछली बार अफगानिस्तान के खिलाफ 2018 में बेंगलुरु में शिखर धवन और मुरली विजय ने शतकीय साझेदारी की थी। रोहित ने क