देहरादून में रहने वालों को वाहन प्रदूषण चेकिंग के लिए जांच केंद्र पर घंटों इंतजार नहीं करना होगा. परिवहन विभाग ने प्रदूषण जांच के लिए मोबाइल वैन संचालित करने की मंजूरी देनी शुरू कर दी है. ये वैन सीधे आपके घर आएगी

 

  • देहरादून निवासी को प्रदूषण जांच केंद्रों पर नहीं करना होगा इंतजार
  • वाहनों में प्रदूषण चेकिंग के लिए मोबाइल वैन पहुंचेगी घर-घर

 

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद वाहनों में प्रदूषण चेकिंग को लेकर मारा-मारी मची हुई है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लोग सुबह से कतार में लगकर वाहनों में प्रदूषण की जांच करा रहे हैं. हालांकि, अब देहरादून निवासी को प्रदूषण जांच केंद्रों पर घंटों इंतजार नहीं करना होगा. क्योंकि परिवहन विभाग ने प्रदूषण जांच के लिए मोबाइल वैन संचालित करने की मंजूरी देनी शुरू कर दी है.

इस तरह आप घर बैठे कॉल कर अपने वाहन का प्रदूषण जांच करवा सकते हैं. देहरादून में यह पहला प्रदूषण जांच मोबाइल वैन बालावाला निवासी पंकज ने परिवहन विभाग की मंजूरी से शुर