• पारले देश की सबसे बड़ी बिस्किट कंपनी, 90 साल पुरानी कंपनी से 1 लाख कर्मचारी जुड़े हैं
  • पारले का सालाना रेवेन्यू 9940 करोड़ रुपए, आधे से ज्यादा ग्रामीण इलाकों से आता है
  • कहा- ज्यादा टैक्स की वजह से सभी पैक में बिस्किट घटाने पड़े, इससे बिक्री प्रभावित हो रही

 

मुंबई. देश की सबसे बड़ी बिस्किट निर्माता कंपनी पारले मंदी की वजह से 10 हजार कर्मचारियों को निकाल सकती है। कंपनी के कैटेग्री हेड मयंक शाह ने बुधवार को न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा कि बिस्किट की बिक्री खासकर ग्रामीण इलाकों में घटने की वजह से कंपनी प्रोडक्शन में कटौती कर सकती है। ऐसा होने पर कर्मचारियों की छंटनी के आसार हैं।

सरकार को जीएसटी घटाना चाहिए: शाह

  1.  

    शाह ने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से पारले-जी जैसे मशहूर बिस्किट की बिक्री 7-8% घट गई है। 5 रुपए वाले पैक पर भी काफी ज्यादा जीएसटी लग रहा है। इस वजह से कंपनी को सभी पैक में बिस्किट की संख्या घटानी