आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी. इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

 

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में दोनों टीमें पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमें 8 बार वर्ल्ड कप में भिड़ीं हैं, जिसमें 4 बार न्यूजीलैंड ने फतह किया और 3 बार भारत के हिस्से में जीत आई, जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला.

इस महामुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में यह मैच विकेट और मौसम पर भी निर्भर है. अगर बादल छाते हैं तो हो सकता है कि भारत सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेले और मयंक अग्रवाल को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी मजबूत करे.

अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से हार गया था भारत

पाटा पिचों की राजा मानी जाने वाली भारतीय टीम की अभी तक आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सिर्फ एक बार परीक्षा इंग्लैंड के