पूर्व एसएसपी ने डीजीपी को रिपोर्ट भेजी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

        

  • यूपी में हर साल लगभग 1500 हत्याएं गोली मारकर की जाती हैं. जिनमें से 10 प्रतिशत मामलों को छोड़कर बाकी मामलों में इस्तेमाल गोलियां अवैध ही होती हैं. अधिकतर मामलों में अवैध असलहों का ही प्रयोग होता है.

 

उत्तर प्रदेश के एक आईपीएस अफसर ने लाइसेंसी असलहाधारियों के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है. आगरा के एसएसपी रहे अमित पाठक ने सूबे के पुलिस प्रमुख ओपी सिंह को भेजी गई एक खुफिया रिपोर्ट में खुलासा किया है कि ज्यादातर लाइसेंसी असलहों के करोड़ों कारतूस गायब हैं, जिनकी कालाबाजारी बिहार और झारखंड में हो रही है. ये कारतूस वहां से आने वाले अवैध असलहों के बदले सप्लाई किए जा रहे हैं.

इस मामले में एडीजी (कानून-व्यवस्था) पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि आगरा के पूर्व एसएसपी ने कारतूस की वेरिफिकेशन को लेकर एक रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय को भेजी है. इसका