लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब आरजेडी में हार की गाज गिरनी तय है। बड़े फैसलों व उलटफेर के आसार हैं। लालू प्रसाद यादव पार्टी में अपने विश्‍वस्‍त मोहरों को नए सिरे से सजाएंगे।

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) को अब अखाड़ा बनने से बचाने की कोशिश हो रही है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में सफाए के बाद संगठन की हिफाजत पर जोर है। नीचे से ऊपर तक पार्टी में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बड़े उलटफेर के भी आसार हैं। इतनी बड़ी हार हुई है तो गाज का दायरा भी बड़ा होगा।

संगठन में वफादार मोहरों को मुस्तैद करने की हो रही तैयारी

तात्कालिक आक्रोश में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पूरी कमेटी को भंग करने का फरमान सुना दिया था, किंतु हालात का हवाला देकर उन्हें समझा लिया गया। इसलिए अब विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व अपने अति सक्रिय और वफादार मोहरों को मुस्तैद करने की तैयारी में है। पांच जुलाई को आरजेडी का स्थापना दिवस है। अगले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। उसके बाद स