World Cup 2019 धौनी व राहुल की पारी के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया।

 

 

विश्व कप के लिए लगभग दो साल से कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री नंबर चार पर कई खिलाडि़यों को आजमा चुके हैं, लेकिन इस स्थान पर कोई भी बल्लेबाज अपनी जगह पक्की नहीं कर सका। विश्व कप में तीसरे ओपनर बनकर गए लोकेश राहुल ने मंगलवार को कार्डिफ के सोफिया गार्डेस में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के अभ्यास मैच में शानदार शतक जड़कर चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली।

राहुल ने आइपीएल की फॉर्म को अभ्यास मैच में जारी रखा और 99 गेंदों में 108 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 50 ओवर में सात विकेट पर 359 रनों तक पहुंचा दिया। राहुल ने 12 चौके और चार छक्के जड़े। जवाब में बांग्लादेश की टीम तीन गेंद शेष रहते 264 रनों पर आउट होकर मैच 95 रन से हार गई।