पिछले चार साल में गेंदबाजी, बल्ले के आकार, आउट के तरीकों में बदलाव हुए

ये नियम वनडे में तो लागू हो चुके, पर वर्ल्ड कप में पहली बार होंगे

खेल डेस्क. पिछला आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में हुआ था। तब से अब तक आईसीसी ने क्रिकेट से जुड़े कुल 7 छोटे-बड़े नियमों में बदलाव किया है। ये नियम वनडे क्रिकेट में यूं तो लागू हो चुके हैं, पर वर्ल्ड कप जैसे मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में इन नियमों को लागू करने का ये पहला मौका होगा। अब इंग्लैंड एंड वेल्स में पिछले कुछ समय में लागू हुए ये नियम टेस्ट होंगे। मसलन- अगर बल्लेबाज का हवाई शॉट फील्डर के हेलमेट से लगकर फिर उछला और किसी फील्डर ने कैच ले लिया तो बल्लेबाज को आउट करार दिया जाएगा। पहले ऐसा नहीं था। ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाज को नॉटआउट दिया जाता था, लेकिन हैंडल द बॉल अब नॉटआउट होगा।

बल्लेबाज विकेट की तरफ जाती गेंद को हाथ लगाकर रोक सकता है। पहले ऐसा करने पर उसे आउट करार दिया जाता था। इसी तरह अब किसी खिलाड़ी ने मैदान पर खराब व्यवहार किया तो अंपायर के पास उसे बाहर भेजने का भी अ