आरोपी।

 

 

 

  • आरोपी ने अलग-अलग लोगों से प्लाट, भू-खंड, फ्लैट का फाइनेंस करने नाम पर की ठगी
  • आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसे शनिवार को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया 

रायपुर. लंबे समय से फरार चल रहे सिंघानिया बिल्डकॉन के फाइनेंस अधिकारी को पुलिस मध्य प्रदेश के सागर जिले से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई है। आरोपी पर अलग-अलग लोगों से फ्लैट, भू-खंड वगैरह के फाइनेंस करने के नाम पर 46 लाख रुपए की ठगी का आरोप है। 

सिंघानिया बिल्डकॉन के डायरेक्टर सुबोध सिंघानिया ने अमानाका थाने मेंं रिपोर्ट दर्ज कराया था। सुबोध सिंघानिया के मुताबिक ये एक प्राइवेट कंपनी है जिसका काम भू- विकसित कर भू-खंड, मकान/ फ्लैट / दुकान का विक्रय करना है। पुष्पक सर्वटे जो एमपी के सागर जिले का रहने वाला है इस कंपनी में वर्ष 2011 से फाइनेंस अधिकारी था। उसने वर्ष 2017 से करीब 20 ग्राहकों, पक्षकारों से कंपनी का 31 लाख 40 हजार रुपए गबन कर लिया। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोपी