• 2014 में चार सीट जीतने वाली राजद का इस बार लगभग सूपड़ा साफ
  • एनडीए को सिर्फ जहानाबाद और पाटलिपुत्र में टक्कर दे पाया राजद

राजद नेता तेजस्वी यादव इस चुनाव में अपने पिता लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में महागठबंधन के नेता थे। बाहैसियत महागठबंधन नेता उन्होंने पूरे बिहार में सवा दो सौ से ज्यादा सभाएं की और दो दर्जन से अधिक रोड शो किए। यहां तक की कांग्रेस ने भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की जीत का दारोमदार तेजस्वी पर ही छोड़ दिया था।

महागठबंधन की तीन अन्य सहयोगी रालोसपा, वीआईपी और हम तो तेजस्वी के सहारे ही इस चुनाव मैदान में उतरे थे। हालांकि, लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद राजद नेता भी अब कानाफूसी करने लगे हैं कि तेजस्वी अपनी पहली ही परीक्षा में फेल हो गए हैं।

न 90% आरक्षण काम आया और न लालू फैक्टर
यह पहला चुनाव था जिसमें करीब तीन दशकों से बिहार की राजनीति के पर्याय बने राजद अध्यक्ष लालू यादव प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी भी रूप में चुनाव मैदान में नहीं उतरे। सिर्फ प्रत्याशी चयन में उनक