लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल जारी होने के बाद से पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। यूपी की वीआईपी सीटों में शुमार और डिंपल यादव की लोकसभा सीट कन्नौज में सोमवार रात को सपाइयों ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर नवीन मंडी समिति गेट पर हंगामा किया। जानकारी पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सपाइयों से वार्ता कर शांत कराया। बाद में सपाइयों ने प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्ट होने का पत्र दिया। 

लोकसभा चुनाव की ईवीएम को नवीन मंडी समिति में विधानसभावार अलग-अलग स्ट्रांग रूमों में मंडी समिति में रखवाया गया है। ईवीएम की रखवाली के लिए सीआईएसएफ की दो कंपनी व पीएसी के जवान ड्यूटी पर लगे हैं। प्रशासन ने करीब 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनसे भी निगरानी हो रही है। समाजवादी पार्टी के अनुरोध पर ईवीएम की निगरानी के लिए एक अभिकर्ता को बने रहने की अनुमति भी दी गई है।

सोमवार रात करीब 12 बजे नवीन मंडी समिति में समाजवादी पार्टी की तरफ से निगरानी के लिए लगाए गए अभिकर्ता पवन श्रीवास्तव ने पार्टी पदाधिकारियों को जानकारी दी कि कंट्रोल रूम में लगे 18 कैमरों में से 15 बंद हैं।

इस पर कन्नौज सदर ब्लाक प्रम