वाराणसी के सीरगोवर्धन में गुरुवार को गठबंधन की सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काशी की समस्याअों को लेकर पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला किया। अखिलेश ने कहा कि पिछले चुनाव में गंगा मैया की कसम खाई थी कि हम तुम्हें साफ कर देंगे। जिनकी नीयत साफ नहीं है, वह गंगा मैया को साफ नहीं कर सकते। हमारे नाव चलाने वालों को धोखा दे दिया। उन्हें परेशानी में डाल दिया। अखिलेश ने कहा कि यह धोखा देने वाली सरकार है। इन्होंने बनारस को भी धोखा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि बनारस को क्योटो बना देंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। 

अखिलेश ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि वह बनारस को 24 घंटे बिजली देने का दावा करते हैं, लेकिन 24 घंटे बिजली देने का काम हम लोगों ने किया है। अखिलेश ने भाजपा के पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी का नाम लिये बगैर कहा कि हमारे बुजुर्ग विधायक बनारस में 24 घंटे बिजली के लिए धरने पर बैठ गए थे। हमें पता चला तो उन्हें बुलाया अौर उनकी मांग पूरी की। उस दिन के बाद लगातार बनारस को 24 घंटे बिजली मिली है। तब उन्होंने वादा किया था कि यूपी का