लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पूर्वांचल की जिन 13 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है, वहां वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों ने 'क्लीन स्वीप' किया था। ऐसे में उसके सामने गढ़ बचाने की चुनौती है। इसे बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य प्रमुख नेता 17 मई को प्रचार थमने तक पूर्वांचल में ही डेरा डालेंगे।

प्रधानमंत्री मंगलवार को चित्तू पांडेय और मंगल पांडेय की धरती 'बागी' बलिया से विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। उनकी रैली सुबह नौ बजे माल्देपुर मोड़ के पास हैबतपुर मैदान में होगी। रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मीरजापुर से अपना दल प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में शाम 7.30 पर महुवरिया में जनसभा करेंगे।