हसनगंज बाबा की बगिया निवासी बेरोजगार रईस अहमद को कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये ऐंठ लिए गए। पीडि़त ने आरोपित राजबहादुर के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, गाजीपुर क्षेत्र स्थित लॉर्ड बुद्धा अकादमी के संचालक सेवानिवृत्त सुबेदार मेजर अर्जुन सिंह ने महिला समेत चार के खिलाफ मान्यता दिलाने के नाम पर 1.56 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। 

सीओ महानगर संतोष कुमार सिंह के मुताबिक पीडि़त रईस अहमद के मुताबिक आरोपित राज बहादुर मैकेनिक है। उसने उसे हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में मोटर मैकेनिक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। 2017 में रईस ने राजबहादुर को पहले तीन लाख और फिर कई बार में पांच लाख रुपये कुल आठ लाख रुपये दिए थे। कई माह बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। जब रुपयों की मांग की तो वह धमकाने लगा। इसके बाद रुपये लौटाने से मना कर दिया। दबाव बनाने पर दो-दो लाख के चेक दिए पर वह बाउंस हो गए। इसके बाद अधिकारियों को जानकारी देकर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।